अमरनाथ के तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के सुरक्षा के लिहाज से जम्मू कश्मीर सरकार ने सलाह जारी करते हुए कहा है कि वे घाटी से जल्द से जल्द निकल जावें। सूत्रों का कहना है कि सरकार को कोई गोपनीय रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है।
इधर जम्मू कश्मीर के डीजी दिलबाग सिंह नें भी कहा है कि हमें इनपुट मिले हैं कि आतंकी हिंसक गतिविधियां बढ़ा सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ महीनों से घाटी में लगातार घटनाएं घटित हुई है जिस कारण यहां पदस्थ जवानों को आराम करने का भी मौका नहीं मिल पाया है।