चिनार कोर कमांडर के लेफ्टिनेंट जनरल के.जे.एस. ढिल्लों का कहना है कि पाकिस्तान कश्मीर में शांति भंग करना चाहता है किन्तु हम ऐसा होने नहीं देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल नियंत्रण रेखा पर हालात काबू में है और घाटी में माहौल काफी हद तक शांतिपूर्ण बना हुआ है। कश्मीर घाटी में आईईडी का खतरा ज्यादा नजर आ रहा है।
एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशों को सफलतापूर्वक विफल किया जा रहा है। जिस तरह के आईईडी हमे मिल रहे हैं और आईईडी बनाने में एक्सपर्ट आतंकवादी जिन्हें हम पकड़ रहे हैं उनसे मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान कश्मीर में शांति को बाधित करने की कोशिश कर रहा है। हम कश्मीर के 'आवाम' को आश्वस्त करते हैं कि किसी को भी शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।