पुणे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) में खामी की बात स्वीकार की है। शुक्रवार को पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कर विशेषज्ञों से इसमें सुधार के लिए मदद करने को कहा।
जीएसटी पर पूछे गए तीखे सवाल
कार्यक्रम के दौरान कर विशेषज्ञों ने निर्मला सीतारमण के सामने जीएसटी को लागू करने के तरीके पर सवाल उठाए थे। इन्हीं प्रश्नों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी से कुछ परेशानियां हो सकती हैं, लेकिन अब यह देश का कानून है। सीतारमण ने कहा कि जीएसटी लागू हुए अभी दो साल ही हुए हैं, लेकिन वे चाहती थीं कि यह बदलाव पहले दिन से ही संतोषजनक हों। उन्होंने कर विशेषज्ञों से समस्याओं का हल देने की मांग की।
कमेटी पता करेगी कम जीएसटी कलेक्शन की वजह
उन्होंने बताया कि राजस्व सचिव ने एक कमेटी का गठन किया है, जो यह पता लगाएगी कि कलेक्शन में कहां और क्यों कमी आ रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि उन्हें अभी भी कुछ लोगों के जीएसटी के दायरे से बच निकलने के मामले पता चले हैं। यह कमेटी ऐसे मामलों की छानबीन करेगी।http://www.kanvkanv.com
The post वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मानी जीएसटी में खामी की बात appeared first on Kanv Kanv.