क्राइम डेस्क। उत्तर प्रदेश के कानपुर से बलात्कार का ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे सुनने के बाद आप हैरान ही रह जाएंगे।
यहां के चित्रकूट में सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म व अप्राकृतिक संबंध का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त युवती ने इस संबंध में छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पीडि़त युवती ने कोतवाली में इस संबंध में अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह एक पखवाड़ा पूर्व वह इंटर कॉलेज के पास से घर जा रही थी। इसी दौरान कुछ युवकों उसे अपने गांव का होना बताकर वाहन में बिठा लिया।
इसके बाद युवकों ने अज्ञात स्थान पर ले जाकर दो दिन तक उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीडि़त युवती ने बताया कि इस दौरान छह लोग उपस्थित थे। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बना लिए। इस दौरान आरोपी उसे लगातार धमकी देते रहे। किसी तरह आरोपियों से बचकर पीडि़त युवती ने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी।