अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के असर से उठे चक्रवाती तूफान क्यार मुम्बई और उसके आसपास के कोंकण के इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र के रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के तटवर्ती इलाकों में अगले बारह घंटों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र और तेज होकर तड़के चक्रवाती तूफान क्यार में बदल गया और अगले 12 घंटों में बहुत तेज तूफान में बदल सकता है।
अगले 36 घंटों में तूफान के और विक्राल रूप लेने की संभावना है। गोवा से 250 किलोमीटर की दूरी पर केंद्रित ये तूफान धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा से अगले पांच दिन के अंदर ध्वनिभूत होकर, ओमान तट की तरफ जाएगा। और महाराष्ट्र गोवा के आस-पास जो समुद्री इलाका है वहां समुंदर अशांत रहेगा। मछुआरे को समुद्र के अंदर नहीं जाना की एडवाइज़री जारी की गई है।