इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने 270 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब उसके बार इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म कबीर सिंह का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा।
रणबीर ने मेहनत का फल मिलने का आश्वासन दिया: आलिया
भले ही वॉर ने कमाई के मामले में कबीर सिंह को छोडक़र इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों को पछाड़ दिया हो, लेकिन ऑल टाइम सबसे ज्यादा कमाने करने वाली हिंदी भाषा की फिल्मों में वॉर अभी भी 11वें स्थान पर हैं।
जैकी चैन और वां दाम से मिले शाहरुख
इस मामले में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बाहुबली 2 के नाम दर्ज है, जिसने कुल 510.99 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं आमिर खान की दंगल (387.38 करोड़) इस मामले में दूसरे नंबर पर है।
अगर वॉर इन दोनों फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दे तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।