नई दिल्ली। क्रिकेटर इरफान पठान और हरभजन सिंह अब अपनी फिल्मी पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं। दोनों तमिल फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। इरफान जहां फिल्म ‘विक्रम 58’ में मुख्य भूमिका में हैं वहीं हरभजन फिल्म ‘डिक्किलूना’ से डेब्यू करेंगे। दोनों खिलाड़ियों ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी शेयर की।
अजय नानामुथु डायरेक्ट करेंगे ‘विक्रम 58’
फिल्म ‘विक्रम 58’ को अजय नानामुथु डायरेक्ट कर रहे हैं। इरफान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘‘नया काम और नई चुनौती के लिए तैयार।’’ उन्होंने वीडियो में अपने क्रिकेट करियर के आंकड़े भी शेयर किए। इसमें उन्होंने बताया कि यह उनके अभिनय करियर की पहली फिल्म है और वे आगे भी इसमें काम करेंगे।
हरभजन ने शेयर की फोटो
दूसरी ओर हरभजन ने फिल्म ‘डिक्किलूना’ के टाइटल नाम के साथ अपनी फोटो शेयर की। यह फिल्म कार्तिक योगी डायरेक्ट कर रहे हैं। हरभजन ने लिखा, ‘‘तमिल सिनेमा से मेरा डेब्यू हो रहा है। प्रोडक्शन टीम का शुक्रिया। इन रिश्तों को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।’’http://www.kanvkanv.com
The post क्रिकेटर हरभजन और इरफान पठान तमिल फिल्मों से करेंगे नई पारी का आगाज appeared first on Kanv Kanv.