महाराष्ट्र में हाल ही में विधानसभा चुनाव-2019 संपन्न हुआ। जिसके बाद महाराष्ट्र में नयी सरकार के गठन को लेकर काफी विवाद शुरू हो गया है। इस चुनाव में महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को 105 सीटों पर जीत मिली। ऐसे में महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। वहीं दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना को 56 सीटें, शरद पवार की पार्टी एनसीपी को 54 सीटें और कांग्रेस को 44 सीटें हासिल हुईं।
गूगलशिवसेना-बीजेपी गठबंधन को इस चुनाव में बहुमत हासिल तो हुआ लेकिन शिवसेना ने बीजेपी के सामने मुख्यमंत्री पद की मांग कर दी। बीजेपी ने शिवसेना के इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया। अब बीजेपी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने से इंकार कर दिया है। दरअसल बीजेपी ने सरकार बनाने से इंकार इसलिए किया है क्योंकि उन्हें शिवसेना का साथ नहीं मिला है। जिसकी वजह से बीजेपी के पास संख्याबल नहीं है।
गूगलअब महाराष्ट्र में कांग्रेस ने एक दमदार ऐलान किया है। जिससे शिवसेना को बड़ा झटका लगा है। दरअसल रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस ने दमदार ऐलान करते हुए यह तय किया कि सरकार बनाने के लिए वह शिवसेना के साथ नहीं जाएगी। आप भी हमें इस पर अपनी राय जरूर दीजिये। साथ ही हमें फॉलो जरूर कीजिये।
(सोर्स- दैनिक जागरण डॉट कॉम)