शनिवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम हैदराबाद पहुंची। ये टीम वहां भी गई जहां मुठभेड़ में मारे गए चारों अभियुक्तों के शवों को रखा गया है। हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ गैंग रेप के बाद उसे जिंदा जला देने के आरोपियों को शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था। पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों ने भागने की कोशिश में पुलिस पर फायरिंग की।
उधर, तेलंगाना हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वो शुक्रवार को हुए मुठभेड़ में मारे गए चार अभियुक्तों के शव सोमवार यानि 9 दिसंबर की शाम 6 बजे तक सुरक्षित रखे। कई महिला संगठनों की याचिका पर हाई कोर्ट ने तेलंगाना सरकार को पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की सीडी या पेनड्राइव महबूब नगर के जिला न्यायाधीश को प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया है। अदालत में इस मामले में अब 9 दिसंबर को सुनवाई होगी।