नई दिल्ली। दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में दो फैक्टरियों में मंगलवार को भीषण आग लग गई जिस पर काबू पाने के दौरान तीन दमकल कर्मी घायल हो गये हैं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया,;; हमें तडक़े चार बजकर 52 मिनट पर नरेला सी ब्लॉक की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली।
इसके बाद 32 दमकल को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के दौरान तीन दमकल कर्मी घायल हो गये हैं। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे थे। -(एजेंसी)