पणजी। गोवा में राज भवन तट पर फंसे जहाज को बृहस्पतिवार को मुरगांव पत्तन न्यास (एमपीटी) तक लाया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह जहाज तेल ले जा रहा था। इससे पहले नीदरलैंड स्थित एक कंपनी को जहाज ;नू-शी नलिनी को बचाने और उसे खाली करने का ठेका दिया गया था।
मानवरहित यह जहाज 24 अक्टूबर को रवाना हुआ था और गोवा तट से करीब 2.5 नॉटिकल मील दूर एक चट्टान से टकराने के बाद फंस गया था। राज्य के पत्तन मंत्री माइकल लोबो ने बताया कि बुधवार रात इसे सफलतापूर्वक पानी की सतह पर लाया गया। पत्तन न्यास के एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद विमान को बृहस्पतिवार तडक़े एमपीटी तक लाया गया। -(एजेंसी)