छत्तीसगढ़ की इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन का प्रारूप नीचे दी गई लिंक से प्राप्त करें
रायपुर/नवप्रदेश। छत्त्तीसगढ़ (chhattisgarh government job) में शिक्षकों की भर्ती निकली है। इस भर्ती (teachers job) के तहत राज्य में पीजीटी व टीजीटी के विषयवार रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएगी। इन सरकारी नौकरियों (chhattisgarh government job) के लिए आवेदन करने के लिए आज से सिर्फ 5 दिन ही बचे हैं। आवेदन आफलाइन ही मंगाए गए हैं। शिक्षकों की भर्ती (teachers job) का आवेदन का प्रारूप प्राप्त करने के लिए नीच दिए लिंक को क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने से पूरा पीडीएफ पेज खुल जाएगा, जिसमें सबसे नीच आवेदन का प्रारूप दिया गया है।
छत्तीसगढ़ मनरेगा में एक और बंपर भर्ती; 10वीं, 12वीं वालों के लिए भी कई पद रिक्त
इच्छुक व निर्धारित अर्हता रखने वाले उम्मीदवारों को 20-12-2019 तक अपने आवेदन कार्यालय, सहायक आयुक्त (आदिवासी विकास) जगदलपुर के पते पर भेजने होंगे। पंजीकृत डाक से ही आवेदन भेजे जा सकते हैं। पदों की संख्या में आवश्यकतानुसार कमी या वृद्धि की जा सकती है।
विषयवार रिक्त पदों की संख्या, शैक्षणि योग्यता, भर्ती संबंधी अन्य नियम शर्तें व आवेदन का प्रारूप प्राप्त करने के लिए क्लिक करें–Link
Chhattisgarh job : कृषि विभाग ने निकाली बंपर भर्ती, करें अप्लाई
The post Chhattisgarh Government Job: 5 दिन में भरें ये फॉर्म और बन जाएं सरकारी शिक्षक appeared first on Navpradesh.