सीएम भूपेश बघेल के रायपुर के स्थानीय कार्यक्रम व बिलासपुर दौरा स्थगित
रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel programme postpone) के रविवार के रायपुर के स्थानीय कार्यक्रम व बिलासपुर दौरा स्थगित कर दिया गया है।
CM Bhupesh Baghel: अफसरों से कहा- कम खर्च करें, इस वजह से दिए निर्देश
वे(cm bhupesh baghel) रविवार को दिल्ली से वापस नहीं लौट पाए (not return from delhi)। जिसके चलते उनके रविवार को रायपुर व बिलासपुर जिले के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं (cm bhupesh baghel programme postpone)।
CM Bhupesh Baghel ने किसानों से कहा-अफवाहों से दूर रहे, किसान न करें…

इस संबंध का पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मुख्य सचिव, रायपुर-बिलासपुर के कलेक्टर, एसपी समेत सभी संबंधित अधिकारियों को जारी कर दिया गया है।
cm Bhupesh Baghel ने 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लिए दिया ये बड़ा मंत्र
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बघेल (cm bhupesh baghel) के रविवार को पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक वे रायपुर जिले के चंदखुरी में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के निर्माण के साथ ही कौशल्या माता मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ करने वाले थे। साथ ही बिलासपुर जिले का दौरा करने वाले थे। लेकिन रविवार को खबर लिखे जाने तक वे दिल्ली से वापस नहीं लौट पाए (not return from delhi) हैं।
CM Bhupesh Baghel: अफसरों से कहा- कम खर्च करें, इस वजह से दिए निर्देश
The post cm bhupesh baghel programme postpone: दिल्ली से नहीं लौटे सीएम, कार्यक्रम… appeared first on Navpradesh.