कल छत्तीसगढ़ के लोकसंगीत के पितामह स्मृति शेष खुमान लाल साव के संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जब नचौड़ी धुन में गणपति वंदना "अहो मन भजो गणपति महाराज, मन के कलुष कटे.." का परफार्म किया गया तो आमंत्रित विधायक गुंडरदेही श्री कुंवर सिंह निषाद अपने आप को रोक नहीं पाए और स्टेज में जमकर गणेश वंदना में नाचे। देखें अरुण कुमार निगम जी द्वारा रिकार्ड किया हुआ वीडियो -