इंटरनेट डेस्क। इस बार दीपावली के त्योहार के दौरान एक साथ कई फिल्में रिलीज हुई। जहां अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 ने सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
फिल्मी स्टाइल में आग में कूद शाहरूख खान ने बचाई महिला की जान
वहीं तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म बिगिल ने केवल पांच दिनों में ही वैश्विक स्तर पर 200 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार तहलका मचा दिया है। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो बिगिल ने पांच दिनों में वैश्विक स्तर पर 203 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।
प्रभास से विवाह करना चाहेगी ये बॉलीवुड अभिनेत्री, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात
तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म बिगिल को लगभग 4,200 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। स्पोट्र्स एक्शन फिल्म बिगिल में विजय पिता और पुत्र के रूप में दोहरी भूमिका निभाते नजर आए थे। वह पिता के रूप में वह एक स्थानीय डॉन और बेटे के रूप में वह एक महिला फुटबॉल टीम के कोच के रूप में दिखाई दिए थे।