पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी कुलगाम के कठरासू गांव में आए और वहां काम कर रहे राज्य के बाहर के राजमिस्त्री और बढ़ई को अपने साथ ले गए। इसके बाद आतंकियों के सभी को कतार में खड़ा कर उन पर गोलियां चला दीं, जिनमें से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। छठे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।