नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जाएंगे। मोदी ने मंगलवार को ट््िवटर पर इसकी जानकारी दी। मोदी ने लिखा, ;;24 अक्टूबर को मैं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कार्यकर्ताओं से संवाद करूंगा।
इसमें शामिल होने के लिए मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करता हूं, आपके पास कोई सुझाव या प्रश्न हो तो उसे नमो ऐप पर साझा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का नाम ;दीपोत्सव कार्यकर्ता संवाद..मोदी जी के साथ रखा गया है। गौरतलब है कि मोदी मई में हुए आम चुनाव में दूसरी बार वाराणसी से सांसद चुने गए हैं। -(एजेंसी)