इंटरनेट डेस्क। मशहूर ब्रिटिश सिंगर मिक हकनॉल ने एक साक्षात्कार में चौंकाने वाला खुलासा किया था। इसमें उन्होंने तीन सालों तक रोज तीन महिलाओं के साथ सोने की बात स्वीकार की थी। इसी आधार पर यह कहा जा सकता है कि वह तीन हजार महिलाओं के साथ सो चुके हैं।
भूल भुलैया 2 का हिस्सा नहीं होंगे अक्षय कुमार: अनीस बज्मी
प्लेबॉय जैसी जिंदगी जीने वाले मशहूर ब्रिटिश सिंगर मिक हकनॉल ने अब तीन हजार महिलाओं के साथ सोने के आंकड़े पर सफाई दी है। मिक हकनॉल ने बताया कि इस संबंध में तीन हजार का आंकड़ा उनका नहीं था, बल्कि समाचार पत्र का था।
मिक ने बताया कि उन्हें इसका कोई अनुमान नहीं है. लेकिन 2010 में मिक ने कहा था कि वे साल 1985 से 1987 के बीच एक दिन में तीन महिलाओं के साथ सोते थे।एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश सिंगर मिक हकनॉल ने माना कि करियर में अच्छे दौर के दौरान शीर्ष पर रहने के दौरान उनकी प्लेबॉय जैसी जीवन शैली थी।