नई दिल्ली। अनंतनाग के बिजबेहारा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच बुधवार मुठभेड़ की खबर है। घटनास्थल से मिल रहीे खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा है। दोनों तरफ से गोलियां चल रही हैं। पूरा इलाका खाली करा लिया गया है।
सुरक्षाबलों पर दागी गोलियां
सुरक्षाबलों को बिजबेहारा में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था। इसके बाद सुबह से ही सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दी। इसके बाद जवाबी फायरिंग करते हुए सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है।
दो से तीन हो सकते हैं आतंकी
वहीं सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को खाली करा लिया है और आतंकियों को घेर लिया है। इलाके में सुबह से ही गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है। वहीं यहां 2-3 आतंकियों के होने की जानकारी सामने आ रही है।http://www.kanvkanv.com
The post जम्मू—कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ appeared first on Kanv Kanv.