खेल डेस्क। यूएई के लिए अभी सब कुछ सही नहीं हो रहा है। मैच फिक्सिंग के आरोप में अपने चार खिलाडिय़ों पर प्रतिबंध लगाने बाद अब टीम के विकेटकीपर गुलाम शब्बीर टी-20 विश्व कप क्वालिफायर मैच से पहले ही अपनी टीम ही नहीं देश छोडक़र पाकिस्तान चले गए।
बेलोन डिओर पुरस्कार की दौड़ में मेस्सी को रोनाल्डो और वान डिक से मिलेगी टक्कर
हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि ये क्रिकेटर अचानक ही पाकिस्तान क्यों चला गया। टी20 वल्र्ड कप क्वालिफायर में खेल रहे शब्बीर अचानक ही हांगकांग के खिलाफ मैच से पहले ही गायब हो गए।
ईमानदार जज्बे के साथ खेल रहे हैं खिलाड़ी: विराट
बताया जा रहा है गुलाम शब्बीर को आखिरी बार रविवार को देखा गया था। इस क्रिकेटर को हांगकांग के खिलाफ मैच से पहले टीम मीटिंग में शामिल होना था, लेकिन वो उस मीटिंग में नहीं पहुंचे। क्रिकेट जगत की ये घटना सुर्खियों का कारण बनी हुई है।