जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक्सिस बैंक की मछलीशहर शाखा में लूट की घटना को अंजाम देने वाले फरार चल रहे गिरोह सरगना सचिन बिद की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले माह 16 नवम्बर को बदमाशों ने मछलीशहर की बैंक शाखा में फिल्मी अंदाज से 15 लाख रुपये लूट की थी।
उन्होंने बताया कि लूटकी वारदात को अंजाम देने वाले सचिन भबद समेत दो लुटेरो को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उन्होंने बताया कि लुटेरे गिरोह का सगना सचिन और उसके साथी अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है और इसी लिए गिरोह सरगना पर इनाम घोषित किया गया है। सचिन बिद पर जिले के मछलीशहर और बदलापुर थानों में लूट, गैंगस्टर, जालसाजी, हत्या के प्रयास आदि के सात जबकि गुजरात में तीन मुकदमे दर्ज हैं। -(एजेंसी)