इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों की जानीमानीं अभिनेत्री नगमा बुधवार को 45 वर्ष की हो गयी। 25 दिसंबर 1974 को मुंबई में जन्मी नंदिता मोरारजी उर्फ नगमा ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1990 में प्रदर्शित फिल्म ;बागी से की। इस फिल्म में नगमा के साथ सलमान खान थे। फिल्म हालांकि टिकट खिडक़ी पर कोई खास कमाल नही दिखा सकी लेकिन फिल्म का गीत-संगीत अवश्य पसंद किया गया।
वर्ष 1992 में नगमा को फिरोज खान के बैनर तले बनी फिल्म ;यलगार में संजय दत्त के अपोजिट काम करने का अवसर मिला लेकिन दुर्भाग्य से यह फिल्म भी टिकट खिडक़ी पर कोई कमाल नही दिखा सकी। वर्ष 1994 में प्रदर्शित फिल्म ;सुहाग नगमा के करियर के लिये पहली हिट फिल्म साबित हुयी। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अक्षय कुमार के साथ काफी पसंद की गयी।
इन सबके बीच नगमा ने हिंदी के अलावा भोजपुरी. तमिल.तेलुगु. मलयालम कन्नड़.मराठी और पंजाबी भाषा की फिल्मों में काम किया है। नगमा 2007 के बाद फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहकर समाज सेवा के लिये राजनीति में सक्रिय हो गयी थी। नगमा एक बार फिर से अभिनय की दुनिया में कम बैक करना चाहती हैं।