उनके अलावा फ्रांस की ओफिली मेजिनो प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप रहीं. वहीं भारत की सुमन राव सेकंड रनर अप रहीं.
टोनी एन सिंह ने यह खिताब 120 देशों की कंटेस्टेंट को पछाड़कर जीता. तीसरे स्थान पर रहीं भारत की सुमन राव राजस्थान की रहने वाली हैं. उन्होंने जून में मिस इंडिया 2019 को ताज अपने नाम किया था. यह मिस वर्ल्ड का 69वां संस्करण था. इसकी ओपनिंग सेरेमनी 20 नवंबर को लंदन में हुई थी.