इस्पात नगरी भिलाई के शुरुआती दौर में उच्च शिक्षा की नींव रखने का श्रेय भिलाई स्टील प्लांट के जिन कर्मियों को जाता है उनमें स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद मिश्र और स्वर्गीय प्रोफेसर टीएस ठाकुर का नाम सर्वोपरि है। भिलाई के शुरुआती दौर में बीएसपी के कुछ कर्मियों ने मिलकर छत्तीसगढ़ कल्याण समिति की नींव डाली और कैंप-1 के एक झोपड़े से कल्याण कॉलेज की शुरुआत हुई। फिर सेक्टर 5 बीएसपी कन्या शाला और सेक्टर 2 भिलाई विद्यालय से लेकर सेक्टर-7 के वर्तमान भवन तक कल्याण कॉलेज के पहुंचने की गाथा बेहद रोचक और संघर्षपूर्ण है।
छत्तीसगढ़ कल्याण समिति के चेयरमैन रामेश्वर प्रसाद मिश्र और कल्याण कॉलेज के लंबे समय तक प्राचार्य रहे प्रो टीएस ठाकुर अब हमारे बीच नहीं है।
बीते दशक में मैंने चेयरमैन रामेश्वर प्रसाद मिश्र जी से कल्याण कॉलेज की स्थापना से जुड़े रोचक पहलुओं पर बातचीत की थी। इन दोनों मनीषियों के योगदान का स्मरण करते हुए पूरी गाथा आप इस लिंक पर मो. जाकुर हुसैन के ब्लॉग में पढ़ सकते हैं
बीएसपी कर्मियों पहल पर बीएसपी की मदद से शुरू हुआ था भिलाई का पहला कालेजइस्पात नगरी भिलाई में उच्च शिक्षा की नींव रहे दो विभूतियों की याद में